Punjab News: ढिल्लों ब्रदर्स सुसाइड मामले में बड़ा एक्शन, SHO नवदीप सिंह बर्खास्त

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, कपूरथला। Punjab News: ढिल्लों ब्रदर्स द्वारा सुसाइड मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि इस मामले में पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बड़ा एक्शन लिया है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डीजीपी ने आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर नवदीप सिंह को बर्खास्त कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए

वहीं अन्य आरोपियों की जांच जारी है। नवदीप सिंह को बरखास्त करने के बाद अब परिवार वाले जशनवीर का संस्कार करने के लिए मान गए है। बताया जा रहा है कि जशनवीर का थोड़े समय में संस्कार कर दिया जाएगा। परिवार ने ने चेतावनी दी थी कि जब तक पुलिस मुलाजिमों पर कार्रवाई नहीं की जाती तब तक वह जशनवीर ढिल्लों का संस्कार नहीं करेंगे।

जालंधर में बड़ी लूट, देखें LIVE

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

यहां हम आपको बता दे कि SHO नवदीप सिंह और टीम से परेशान होकर जशनवीर और मानवजीत ढिल्लों दोनों भाइयों ने नहर में छलांग लगा दी थी। कुछ दिन पहले जशनवीर का शव बरामद कर लिया गया था लेकिन मानवजीत का शव अभी तक नहीं मिल पाया है जिसकी तलाश लगातार जारी है।

VIDEO- Street Food in Jalandhar> इस गोलगप्पे का स्वाद बिल्कुल अलग है…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *