Punjab News: पंजाब बायोटेक्नालोजी इनक्यूबेटर में पानी की वायोलॉजीकल टेस्टिंग की हुई शुरुआत: मीत हेयर

Daily Samvad
3 Min Read
hospital

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व अधीन सरकार द्वारा राज्य निवासियों के लिए शुद्ध पर्यावरण माहौल देने की वचनबद्धता पर चलते हुए विज्ञान प्रौद्यौगिकी और पर्यावरण विभाग द्वारा पंजाब बायोटेक्नालोजी इनक्यूबेटर (पी. बी. टी. आई.) पानी की वायरोलॉजीकल टेस्टिंग की शुरुआत की है।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

विज्ञान प्रौद्योगिकी और पर्यावरण मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने जानकारी देते हुए बताया कि पानी की जांच करने वायरोलॉजीकल टेस्टिंग की शुरुआत की गई है। बारिशों के मौसम में पानी से होने वाली बीमारियाँ जैसे कि हैज़ा, टाइफ़ाईड, हेपेटाइटिस और दस्त आम तौर पर फैलती हैं जिस कारण पिछले कुछ सालों से पंजाब में हेपेटाइटिस ए और ई के कारण पानी से पैदा होने वाली बीमारियों में विस्तार हुआ है।

जालंधर में बड़ी लूट, देखें LIVE

हेपेटाइटिस ए पाँच साल से कम उम्र के बच्चों और हेपेटाइटिस ई गर्भवती महिलाओं में पाया जाता है। मीत हेयर ने आगे बताया कि टेस्टिंग की शुरुआत में एस. ए. एस. नगर, रूपनगर, लुधियाना और मुक्तसर से पीने वाले पानी के 200 नमूनों पर किए गए अध्ययन में से 10 प्रतिशत में एम. एस-2 फेज़ज की मौजूदगी पाई गई है। मौजूदा समय में अलग-अलग विषाणुओं के लिए पानी के नमूनों का विश्लेषण किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए

हेपेटाइटिस को ध्यान में रखते हुए वायरस से दूषित पानी की जांच भी बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है। पीने वाले पानी के भारतीय मापदण्डों अनुसार पानी में एम. एस-2 की मौजूदगी को वायरोलॉजीकल कंटैमीनेशन का सूचक माना जाता है। गौरतलब है कि पी. बी. टी. आई. एक बहु-क्षेत्रीय हाई-एंड ऐनालिटीकल, पंजाब की पहली एन. ए. बी. एल. मानता प्राप्त सुविधा है जिसने पीने वाले पानी में वायरस स्क्रीनिंग एम. एस-2 के लिए सेवाएं देनी शुरू की हैं।

VIDEO- Street Food in Jalandhar> इस गोलगप्पे का स्वाद बिल्कुल अलग है…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *