Punjab News: पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अमृतसर से 15 किलो हेरोइन बरामद, एक व्यक्ति काबू

Daily Samvad
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर नशों के विरुद्ध शुरु की जंग के अंतर्गत अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक तस्कर को काबू करके सरहद पार से नशा तस्करी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया और उससे 15 किलो हेरोइन बरामद की है।

यह जानकारी देते हुए पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बुधवार को यहाँ बताया कि गिरफ़्तार किये गए नशा तस्कर की पहचान हरप्रीत सिंह निवासी चोहला साहिब के तौर पर हुई है, जोकि मौजूदा समय अमृतसर के न्यू रणजीतपुरा में रह रहा था। हेरोइन की बरामदगी के इलावा, पुलिस टीमों ने एक सफ़ेद रंग की हुंडयी ग्रैंड आई-10 कार (पीबी 02 ईऐल 7922) भी ज़ब्त की है, जोकि उक्त मुलजिम तस्करी के लिए इस्तेमाल कर रहा था।

ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गाँव स्तरीय रक्षा कमेटी (वी. एल. डी. सी) से मिली खुफिया सूचना के तहत अमृतसर पुलिस (ग्रामीण) ने थाना कत्थूनंगल के क्षेत्र में ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर कार्यवाही की और मुलजिम हरप्रीत सिंह को उसकी ग्रैंड आई-10 कार में से हेरोइन की खेप बरामद करने के उपरांत गिरफ़्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि हेरोइन एक बोरी में छुपा कर रखी हुई थी।

जालंधर में बड़ी लूट, देखें LIVE

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि अगली-पिछली कड़ियों की जाँच के बाद पुलिस ने मुलजिम हरप्रीत के चार साथियों को भी नामज़द किया है। नामज़द किए गए व्यक्तियों की पहचान गगनदीप सिंह उर्फ गुग्गू उर्फ हड्डी, राहुल सिंह और हरप्रीत सिंह उर्फ हैपी जट्ट सभी निवासी जंडियाला गुरू और गगनदीप सिंह निवासी खडूर साहिब के तौर पर हुई है।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुए डीआईजी बार्डर रेंज, अमृतसर, नरिन्दर भार्गव ने बताया कि मामले की प्राथमिक जांच से पता लगा है कि हेरोइन की खेप नशा तस्कर हैपी जट्ट की थी और गिरफ़्तार किया गया मुलजिम हरप्रीत सिंह उसके निर्देशों पर खेप पहुँचाने जा रहा था। उन्होंने आगे कहा कि दोषी हैपी जट्ट इस इलाके का मुख्य सरगना और सबसे अधिक वांछित नशा तस्कर है।

उन्होंने कहा कि आगे कार्यवाही जारी है और बाकी मुलजिमों को भी जल्द काबू कर लिया जायेगा। ज़िक्रयोग्य है कि इस सबंधी एन. डी. पी. एस एक्ट की धारा 21 सी और 25 के तहत थाना कत्थूनंगल अमृतसर में एफआईआर नं. 101 तारीख़ 5. 9. 2023 को केस दर्ज किया गया है।

VIDEO- Street Food in Jalandhar> इस गोलगप्पे का स्वाद बिल्कुल अलग है…

https://youtu.be/PF90AnPpXkk














Share This Article
Follow:
महाबीर जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 9 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में चीफ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत क्राइम की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *