डेली संवाद, चंडीगढ़। Petrol-Diesel Price: बुधवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के जारी कर दिए हैं। कई शहरों में फ्यूल के रेट्स बढ़ हैं। वहीं कुछ जगहों पर कीमत में कटौती भी हुई है। वहीं चार महानगरों की बात करें तो यहां कीमत स्थिर बनी हुई है। नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर बिक रहा है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर बिक रहा है। गौरतलब है कि क्रूड ऑयल के बड़े उत्पादक देश सऊदी अरब और रूस के कच्चे तेल के प्रोडक्शन को कम करने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
इसके बाद से ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल और ब्रेंट क्रूड ऑयल (दोनों हरे निशान पर हैं। ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम में 0.20 फीसदी की दर्ज की गई है और यह 90.22 डॉलर प्रति बैरल पर है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल के दाम में 0.24 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है और 86.90 डॉलर प्रति बैरल पर है।
- अहमदाबाद- पेट्रोल 9 पैसे महंगा होकर 96.51 रुपये, डीजल 9 पैसे महंगा होकर 92.26 रुपये लीटर
- आगरा- पेट्रोल 43 पैसे सस्ता होकर 96.20 रुपये, डीजल 43 पैसे सस्ता होकर 89.37 रुपये लीटर
- अमृतसर- पेट्रोल 3 पैसे महंगा होकर 98.74 रुपये, डीजल 2 पैसे महंगा होकर 89.04 रुपये लीटर
- नोएडा- पेट्रोल 6 पैसे सस्ता होकर 96.59 रुपये, डीजल 6 पैसे सस्ता होकर 89.76 रुपये लीटर
- गुरुग्राम- पेट्रोल 8 पैसे सस्ता होकर 96.96 रुपये, डीजल 8 पैसे सस्ता होकर 89.83 रुपये लीटर
- जयपुर- पेट्रोल 23 पैसे सस्ता होकर 108.25 रुपये, डीजल 21 पैसे सस्ता होकर 93.51 रुपये लीटर
- लखनऊ- पेट्रोल 11 पैसे सस्ता होकर 96.36 रुपये, डीजल 10 पैसे सस्ता होकर 89.56 रुपये लीटर
- पटना- पेट्रोल 50 पैसे महंगा होकर 107.74 रुपये, डीजल 47 पैसे महंगा होकर 94.51 रुपये लीटर