डेली संवाद चंडीगढ़ Punjab News: पंजाब सरकार द्वारा लगातार फैसलों को वापिस लिया जा रहा है। इसी बीच अब खबर सामने आ रही है कि मान सरकार द्वारा एक और फैसले को वापिस ले लिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार ने पंचायत समितियों और जिला परिषदों के चुनाव करवाने का फैसला वापिस ले लिया है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
मुक्तसर जिला परिषद के चेयरमैन नरिंदर सिंह ने हाई कोर्ट में दायर याचिका में कार्यकाल पूरा होने से पहले चुनाव कराने के फैसले को चुनौती दी थी लेकिन हाई कोर्ट में सुनवाई से पहले ही मान सरकार ने फैसले को वापिस ले लिए है। पंजाब सरकार द्वारा इस संबंध में जारी किया गया नोटिफिकेशन भी वापिस ले लिए गया है।
जालंधर में बड़ी लूट, देखें LIVE
यहां हम आपको बता दे कि पंजाब सरकार ने पंचायतों को भंग करने के साथ ही जिला परिषद चुनाव भी समय से पहले कराने की घोषणा की थी। हालांकि मान सरकार ने पंचायतों पर फैसला वापस ले लिया था, लेकिन जिला परिषद चुनाव पर फैसला वापस नहीं लिया। इसके खिलाफ पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
इस संबंध में हाई कोर्ट में याचिकाकर्ता के वकील निखिल घई ने कहा कि पांच साल का कार्यकाल पूरा होने से 11 महीने पहले चुनाव हो रहे हैं। वकील निखिल घई ने कहा कि संविधान की अनदेखी के कारण 25 नवंबर को चुनाव हो रहा है।