डेली संवाद, कनाडा। Canada News: कनाडा में पढ़ाई करने गए 300 से अधिक छात्रों ने कॉलेजों द्वारा आवास उपलब्ध नहीं कराने का विरोध किया जा रहा है। इनमें से अधिकतर पंजाबी हैं। आरोप हैं कि प्रवेश प्रक्रिया के दौरान किए गए वादों के बावजूद, ये कॉलेज आवास उपलब्ध कराने में विफल रहे, जिसके कारण परिसर के बाहर धरना दिया गया।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
नॉर्थ बे के छात्रों ने मोर्चा खोला है। कारण है कि कॉलेज आवास उपलब्ध कराने के वादे से पीछे हट रहे हैं। नॉर्थ बे के कैनाडोर कॉलेज और निप्सिंग यूनिवर्सिटी में सैकड़ों अंतरराष्ट्रीय छात्र पढ़ने आए हैं। यूनिवर्सिटी ने ईमेल के जरिए छात्रों से वादा किया था कि वे आवास उपलब्ध कराएंगे, लेकिन यहां पहुंचने पर छात्रों को बताया गया कि सभी कमरे पहले ही भर चुके हैं।
जालंधर में बड़ी लूट, देखें LIVE
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
छात्रों को मोटल में प्रति रात $140 से $200 का भुगतान करने के लिए मजबूर किया जाता है। यह आवास भी अस्थायी है। जो छात्र प्रतिदिन ब्रैम्पटन से टैक्सियों द्वारा यात्रा कर रहे हैं, वे प्रति व्यक्ति $120 से $140 का भुगतान कर रहे हैं।