डेली संवाद, चंडीगढ़। Government Jobs: नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) में 2500 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी बोर्ड या संस्थान से 10वीं, 12वीं से लेकर ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
इसमें शामिल होने के लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर 20 सितंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। ONGC में निकली भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष अधिक और 24 वर्ष से काम होनी चाहिए।
जालंधर में बड़ी लूट, देखें LIVE
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
2500 पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवार का सिलेक्शन बोर्ड परीक्षा के नंबर पर आधार होगा। अगर 2 लोगों के परीक्षा के नंबर एक ही होते हैं। तो फिर किसी और क्राइटेरिया के जरिए उनका सिलेक्शन होगा। सबसे पहले नंबर के आधार पर अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसका रिजल्ट 5 अक्टूबर 2023 को ऑनलाइन माध्यम से घोषित किया जाएगा।