Weather Update: साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण मौसम में अचानक बदलाव, 12 सितंबर तक इन इलाकों में भारी बारिश

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Weather Update: साइक्लोनिक सर्कुलेशन के बाद कई राज्यों में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। दक्षिण आंतरिक ओडिशा और उसके आसपास एक चक्रवाती परिसंचरण विकसित हो गया है, जिसके मध्य-क्षोभमंडल स्तर तक बढ़ने की उम्मीद है।

मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून ट्रफ सक्रिय है और अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण में स्थित है। इसके चलते अगले 4-5 दिनों के दौरान दक्षिण में हालात सामान्य या सामान्य के करीब रहने की संभावना है। इसके सक्रिय होने के बाद कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।

ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए

अगले 4-5 दिनों के दौरान दक्षिण भारत के अलावा पूर्वी, मध्य, पश्चिमी, उत्तर-पश्चिमी और उत्तर-पूर्वी राज्यों में बारिश के रूप में चक्रवाती परिसंचरण का प्रभाव देखा जा सकता है।भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर को छोड़कर देश के ज्यादातर राज्यों में 12 सितंबर तक भारी बारिश की आशंका है।

जालंधर में बड़ी लूट, देखें LIVE

पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश, ओडिशा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, झारखंड, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ, तटीय कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप में 7 और 8 सितंबर को व्यापक और भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 6 दिन यानी 12 सितंबर तक हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मौसम शुष्क रहेगा।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

इन राज्यों में लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। लेकिन वहीं हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश की भविष्यवाणी की गई है। इसके साथ ही झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात क्षेत्र, पूर्वी उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश आदि में बारिश की संभावना है।

VIDEO- Street Food in Jalandhar> इस गोलगप्पे का स्वाद बिल्कुल अलग है…

GolGappa। Street Food in Jalandhar। इस गोलगप्पे का स्वाद बिल्कुल अलग है।  Swad Samvad

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पाकिस्तान-ISI द्वारा समर्थित नारको तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश; 85 किलो हेरोइन समेत एक व... Punjab News: लोक संपर्क विभाग में पदोन्नतियाँ, दो ज्वाइंट डायरेक्टर और छह डिप्टी डायरेक्टर बने Punjab News: शिक्षा मंत्री द्वारा दसवीं कक्षा के शानदार परिणामों के लिए छात्रों को दी बधाई Punjab News: हरजोत बैंस ने NHAI अधिकारियों को दिए ये आदेश, पढ़े पूरी खबर Punjab News: केजरीवाल और मुख्यमंत्री मान ने लोगों को नशे के विरुद्ध जंग में योद्धा बनने की शपथ दिलाई Punjab News: जेलों में सुरक्षा के लिए मान सरकार का बड़ा कदम, जेलों में होगा AI कैमरों का प्रबंध Punjab News: ‘आप’ ने नशों के केंद्र बिंदुओं को नशा मुक्त क्षेत्रों में बदला: अरविंद केजरीवाल Punjab News: राज्य के अनाज मंडियों में पहुंची गेहूं की 100 प्रतिशत खरीद की: लाल चंद कटारूचक्क Holiday News: स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का हुआ ऐलान, 30 जून तक रहेंगे बंद St Soldier News: सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा दसवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया...