डेली संवाद, फरीदकोट। Punjab News: सरकारी दफ्तर के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सरकार ने कर्मचारियों के जींस और टी-शर्ट पहनने पर रोक लगा दी गई है। इसका मतलब यह है कि आज से सरकारी दफ्तर के कर्मचारी जींस और टी-शर्ट पहन ऑफिस नहीं आ पाएंगे।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फरीदकोट के डीसी ने यह आदेश जारी किए है। उन्होंने कहा कि सरकारी दफ्तरों में कर्मचारी फॉर्मल ड्रेस में आएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह आम देखा गया है कि कई कर्मचारी ऑफिस में जींस और टी-शर्ट पहन आ जाते है।
जालंधर में बड़ी लूट, देखें LIVE
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
यह प्रथा अच्छी नहीं लगती है और इसके साथ ही इसका आम जनता पर अच्छा प्रभाव नहीं पड़ता है। इसलिए अधिकारीयों और कर्मचारियों को सलाह दी जाती है कि वह दफ्तर में फॉर्मल ड्रेस पहन कर आएं और जींस और टी-शर्ट को ऑफिस में पहनने पर रोक लगाई जाए।