डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: अमृतसर में गोल्डन टेंपल के पास देर रात निहंग द्वारा हंगामा किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गोल्डन टेंपल के पास चल रहे देह-व्यापार के खिलाफ निहंग ने मोर्चा संभाल लिया है।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात गोल्डन टेंपल के पास होटलों व अन्य स्थानों में पहुंची दो युवतियों को निहंग ने पकड़ लिया। जिनमें से एक को थप्पड़ मार-मार कर भगाया। वहीं एक युवक के साथ पहुंची युवती से माफियां मंगवाई।
जालंधर में बड़ी लूट, देखें LIVE
इतना ही नहीं इसके साथ ही लिखित में भी लिया कि वे ऐसा काम दोबारा नहीं करेंगे। बताया जा रहा है कि यह लड़कियां अमृतसर में आने वाले टूरिस्ट को अपना शिकार बनाती हैं। बता दे कि यह मामला करीब सुबह 3 बजे का बताया गया है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
बता दे कि निहंग द्वारा लड़कियों से माफी मंगवाई गई और फिर उन्हें वॉर्निंग देकर छोड़ दिया गया है। निहंग ने बताया कि पकड़े गए युवक व युवतियों ने कभी ये काम ना करने की बात कही है। यह लिखित में दिया है अगर वे दोबारा से पकड़े गए तो निहंग या पुलिस कोई भी कार्रवाई कर सकते हैं।