डेली संवाद, चंडीगढ़। Gold-Silver Price: सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। यूपी के वाराणसी में सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट आई। शुक्रवार को सोना 100 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया। चांदी की बात करें तो इसकी कीमत में भारी गिरावट आई है।
चांदी 1,000 रुपये गिरकर 77,500 रुपये पर आ गई। आपको बता दें कि टैक्स और एक्साइज ड्यूटी के कारण सोने और चांदी की कीमतें हर दिन बढ़ती और घटती रहती हैं। 8 सितंबर को सर्राफा बाजार में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 100 रुपये गिरकर 55,050 रुपये पर आ गई।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
इससे पहले 7 सितंबर को इसकी कीमत 55150 रुपये थी। जबकि 6 सितंबर को इसकी कीमत 55300 रुपये थी। 5 सितंबर की बात करें तो इसकी कीमत 55450 रुपये थी। इससे पहले 4 सितंबर को इसकी कीमत 55350 रुपये थी। 22 कैरेट के अलावा अगर 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की बात करें तो शुक्रवार को इसकी कीमत में 110 रुपये की गिरावट आई।
जालंधर में Royal Hut Restaurant में गुंडागर्दी, देखो कैसे हुई तोड़फोड़
जिसके बाद इसकी कीमत 59520 रुपये हो गई। वहीं 7 सितंबर को इसकी कीमत 59630 रुपये थी। बता दे कि पिछले 3 दिनों से इसकी कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है। सोने के अलावा अगर चांदी की कीमत की बात करें तो 8 सितंबर को इसकी कीमत में फिर गिरावट आई।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
चांदी 1000 रुपये प्रति किलो सस्ती हो गई। जिसके बाद इसकी कीमत 77500 रुपये हो गई। वहीं 7 सितंबर को इसकी कीमत 78,500 रुपये थी। इससे पहले 6 सितंबर को इसकी कीमत 79000 रुपये थी। वहीं 5 सितंबर को इसकी कीमत 80,000 रुपये प्रति किलो थी।