Asha Bhosle Birthday: सिंगिंग के साथ साथ एक्टिंग भी कर चुकी है आशा भोसले, पढ़े खबर

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Asha Bhosle Birthday: हिंदी सिनेमा की बेहतरीन गायिकाओं में शुमार आशा भोसले (Asha Bhosle) को सुरों की मल्लिका के खिताब से भी नवाजा जाता है।8 सितंबर 1933 के दिन महाराष्ट्र के सांगली में जन्मी आशा भोसले के पिता दीनानाथ मंगेशकर थे। यानी कि वह लता मंगेशकर की छोटी बहन हैं।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

क्या आप जानते हैं कि अपने गीतों से दिल जीतने का हुनर रखने वाली आशा दिल के मामले में अपने ही परिवार से पंगा ले बैठी थीं? अगर नहीं तो बर्थडे स्पेशल में हम आपको उनकी जिंदगी के इस किस्से से रूबरू करा रहे हैं। आशा भोसले को बचपन से ही गाने का शौक लग गया था। आलम यह था कि महज 10 साल की उम्र से ही उन्होंने संगीत से अपना नाता जोड़ लिया था।

जालंधर में Royal Hut Restaurant में गुंडागर्दी, देखो कैसे हुई तोड़फोड़

ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए

उन्होंने फिल्मों के लिए अपना पहला गाना मूवी चुनरिया में गाया था। दावा किया जाता है कि वह अब तक 20 भाषाओं में 16 हजार से ज्यादा गाने गा चुकी हैं। सबसे ज्यादा स्टूडियो रिकॉर्डिंग के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है। वह हिंदी के अलावा बंगाली, गुजराती, पंजाबी, मलयालम, भोजपुरी, तमिल, अंग्रेजी और रूसी आदि भाषाओं के गानों को भी अपनी आवाज से सजा चुकी हैं।

सिद्धू मूसेवाला का नाम लेकर नहर में थार के साथ लगा दी छलांग















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *