G Marimuthu Passed Away: फिल्म ‘जेलर’ के एक्टर जी मारीमुथु का 58 साल की उम्र में निधन, स्टूडियो में डबिंग करते समय आया हार्ट अटैक

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। G Marimuthu Passed Away: फेमस तमिल एक्टर और डायरेक्टर जी मारीमुथु (G Marimuthu) का आज 8 सितंबर को 58 साल की उम्र में निधन हो गया। सुबह लगभग 8.30 बजे वो टेलीविजन शो ‘एथिर नीचल’ के लिए डबिंग करते समय स्टूडियो में गिर गए।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

उन्हें पास के एक हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मारीमुथु एक यूट्यूब सनसनी थीं और उन्हें आखिरी बार बड़े पर्दे पर रजनीकांत की ‘जेलर’ और ‘रेड सैंडल वुड’ में देखा गया था। उनकी अचानक मौत से सभी को बड़ा झटका लगा है।

जालंधर में Royal Hut Restaurant में गुंडागर्दी, देखो कैसे हुई तोड़फोड़

आपको बता दे कि उनके परिवार में उनकी पत्नी बैकियालक्ष्मी और दो बच्चे – अकिलन और ईश्वर्या हैं। G Marimuthu अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते थे, जो अक्सर सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन जाती थी। हाल ही में उन्होंने ‘जेलर’ में खलनायक के साइडकिक्स का किरदार निभाया था।

ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 8 सितंबर को जी मारीमुथु अपने सहयोगी कमलेश के साथ टीवी शो ‘एथिर नीचल’ के लिए डबिंग कर रहे थे। डबिंग के दौरान वो चेन्नई के स्टूडियो में गिर पड़े। जब उन्हें वडापलानी के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में जाया गया, तो डॉक्टरों ने कहा कि उनकी मौत हो चुकी थी।

सिद्धू मूसेवाला का नाम लेकर नहर में थार के साथ लगा दी छलांग















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *