डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के अध्यापकों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने तबादले को लेकर आदेश जारी किए है। उन्होंने स्पेशल समस्याओं में अध्यापकों को हर महीने तबादले के लिए अप्लाई करने का मौका देने की घोषणा की है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
नई नीति के तहत अध्यापकों को हर महीने अब ट्रांसफर के लिए अप्लाई करने की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही तलाकशुदा या विधवा महिला अध्यापकों के लिए घर के नजदीकि स्कूल में तेजी से तबादले की सुविधा का ऐलान किया है। अगर उनके माता-पिता गंभीर रूप से बीमार है यां वह खुद गंभीर रूप से बीमार है।
जालंधर में Royal Hut Restaurant में गुंडागर्दी, देखो कैसे हुई तोड़फोड़
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
इन अध्यापकों को अपने घरों के नजदीक रहने और अपने और अपने परिवार की देखभाल करने की आज्ञा मिलेगी। शिक्षा मंत्री का कहना है कि अध्यापकों को हर महीने उनकी समस्याओं के आधार पर अपने नजदीकी स्कूल में तबादले के लिए अप्लाई करने का मौका मिलेगा। इसके लिए उन्हें कोई सिफारश आदि लेने की जरूरत नहीं है।
सिद्धू मूसेवाला का नाम लेकर नहर में थार के साथ लगा दी छलांग






