डेली संवाद, फिरोजपुर (सुनील प्रभाकर)। Punjab News: गत दिवस फिरोजपुर के डीएसपी सुरेंद्र बंसल द्वारा एसएसपी फिरोजपुर को चिट्ठी भेजी गई थी। जिसमे उन्होंने थाना सदर के एसएचओ अभिनव चौहान के गैंगस्टरों के साथ संबंध होने के आरोप लगाए थे। इसके बाद थाना सदर के एस एच ओ अभिनव चौहान ने अपना पक्ष रखा है उन्होंने बताया कि डीएसपी द्वारा लगाए गए सारे दोष बेबुनियाद है।
एसएचओ अभिनव चौहान ने कहा कि वह हर जगह तैनाती के दौरान नशे से संबंधित तस्करों एवं दोषियों को पड़कर सलाखों के पीछे किया है। उन्होंने कहा कि मैं हैरान हूँ कि डीएसपी साहब ने ऐसा आखिर किसी रंजिश की वजह से बोला है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कुछ भी साबित होता है तो वह कोई भी सजा भुगतने को तैयार हैं एवं नौकरी छोड़ने को भी 1 मिनट नहीं लगाएंगे।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि मेरे ऊपर रोक लगाने वाले डीएसपी की छवि भी शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है और इनकी भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि अपने कार्यकाल के दौरान मैंने सदैव नशा बेचने वालों एवं करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिए हैं एवं किसी की भी दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं कि शायद यही वजह हो सकती है कि डीएसपी मेरे से नाराज हो।
अपने साथ 11 आरोपी कर्मचारियों की तैनाती के संबंध में उन्होंने बताया कि मैं इस तैनाती से बिल्कुल भी वाकिफ नहीं हूं क्योंकि यह जो कर्मचारी की तैनाती होती है, यह ऊपरले स्तर से होती है एवं इसमें हमारा कोई भी हस्तक्षेप नहीं होता। अगर कोई दोषी कर्मचारी फील्ड में तैनात भी किया जाता है तो उसका हमारे से कोई लेना-देना नहीं है एवं हम उसके किसी भी कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होते।
जालंधर में Royal Hut Restaurant में गुंडागर्दी, देखो कैसे हुई तोड़फोड़
हमारा काम इलाके में अमन कानून की व्यवस्था को बनाना एवं इसको भंग करने वालों को सलाखों के पीछे भेजना है। वंही डीएसपी द्वारा एसएसपी को भेजी गई चिट्ठी के वायरल होने के बाद इसकी जांच का जिम्मा रणधीर कुमार आईपीएस एसपीडी को सौंपा गया है जिन्होंने कहा कि निष्पक्ष जांच की जाएगी एवं जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा।
बता दे कि इंस्पेक्टर अभिनव चौहान का नाम एक ईमानदार पुलिस अफसर के तौर पर जाना जाता है। अब जबकि डीएसपी सिटी सुरेंद्र पाल बंसल के द्वारा ऐसे इल्जाम लगाए गए हैं तो लोगों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है क्योंकि इल्जाम लगाने वाले डीएसपी खुद भी चर्चाओं में रहते हैं चाहे वह विधायक की गाड़ी चलाना हो या उनका लुधियाना में निर्माण अधीन कथित आलीशान बंगला हो।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
अब अफसर द्वारा की गई जांच किस रुख बैठी है यह तो आने वाला समय ही बताएगा, परंतु फील्ड में रहकर गैंगस्टरों एवं नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजने वाले पुलिस ऑफिसर का इस प्रकार से मनोबल गिराया जाना भी चिंता का विषय है।
वंही बता दे की डीएसपी सुरेंद्र पाल बंसल के द्वारा थाना सदर के एस एच ओ अभिनव चौहान के खिलाफ भेजी गई चिट्ठी ने जहां सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया है। यह वही शिकायतकर्ता डीएसपी फिरोजपुर शहर के विधायक की गाड़ी चलाने के कारण विवाद में रहे हैं एवं उनकी वायरल वीडियो जिसमें कि वह कह रहे हैं कि मेरी तैनाती लोकल एम एल ए के कारण हुई है यह भी चर्चा का विषय रही है।