डेली संवाद, नई दिल्ली। Brahmastra: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ ने आज अपना एक साल पूरा कर लिया है। इसी खुशी के मौके पर निर्देशक अयान मुखर्जी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2’ को लेकर भी एक बड़ा अपडेट दिया है।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा ने आज यानी 9 सितंबर को अपना एक साल पूरा कर लिया है। आलिया और रणबीर की यह फिल्म सुपरहिट हुई थी। दोनों की यह खास फिल्म एक बार फिर से चर्चा में बनी हुई है। दरअसल, निर्देशक अयान मुखर्जी ने इसके एक साल पूरे होने पर खुशी जताते हुए एक पोस्ट किया है।
जालंधर में Royal Hut Restaurant में गुंडागर्दी, देखो कैसे हुई तोड़फोड़
अयान मुखर्जी के साथ-साथ डायरेक्टर करण जौहर ने भी इस फिल्म को लेकर एक पोस्ट किया है। करण ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का वीडियो शेयर करते हुए लिखा ‘आज हम प्यार के इस परिश्रम के एक साल का जश्न मना रहे हैं। सचमुच, एक अनुभव, एक यात्रा, एक कहानी, जो दिल और आत्मा से कही गई है। बड़े पर्दे पर जादू दिखाने के लिए अपना बेहतरीन देने वाले लोगों की एक सेना। प्यार और प्रकाश की यह शक्ति निरंतर चमकती रहेगी।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
ब्रह्मास्त्र पार्ट वन को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। ऐसे में अब अयान जल्द ही इसका पार्ट 2 भी लेकर आने वाले हैं। फैंस भी लगातार इसके पार्ट 2 की डिमांड कर रहे थे। अयान की पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा ‘फ्रेंचाइजी की अगली दो किस्तों का बेसब्री से इंतजार है’। एक अन्य ने अयान को बधाई देते हुए लिखा ‘मुबारक हो अयान मुखर्जी’।