डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज जालंधर के दौरे पर आ रहे है। बताया जा रहा है कि इसी दौरान सीएम मान आज 500 नवनियुक्त सब-इंस्पेक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। सीएम मान जालंधर में एक विशेष कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
यहां हम आपको बता दें कि पंजाब सरकार की ओर से सब-इंस्पेक्टर के 560 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसमें 60 अभ्यर्थी ऐसे हैं जो विभिन्न कारणों से परीक्षा में शामिल नहीं हो रहे हैं। इसलिए फिलहाल 500 सब इंस्पेक्टरों की ही नियुक्ति की जाएगी। आम आदमी पार्टी सरकार के दौरान सब-इंस्पेक्टरों की यह पहली भर्ती है।
जालंधर में Royal Hut Restaurant में गुंडागर्दी, देखो कैसे हुई तोड़फोड़
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
पंजाब में कानून व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। गैंगस्टरों, ड्रग तस्करों और आपराधिक तत्वों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की भर्ती की गई है। हर महीने करीब 150 पुलिसकर्मी रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में पुलिस कर्मियों की कमी को देखते हुए पंजाब पुलिस में 500 सब इंस्पेक्टरों की भर्ती की गई है। इससे कानून-व्यवस्था में और सुधार होगा।