डेली संवाद, नवांशहर। Loot In Punjab: पंजाब में लूट के मामले सामने दिन व दिन बढ़ते जा रहे है। लूटेरे बिना किसी डर के लूट की वारदात को अंजाम देने में लगे है। ऐसी ही एक खबर अब पंजाब के जिला नवांशहर से सामने आ रही है। खबर है कि नवांशहर के गांव भईपुर में लूटेरों ने युवक को लूट का शिकार बनाया है।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नवांशहर के गांव भईपुर (हेडो बेट) निवासी 27 वर्षीय नौजवान को दो लुटेरों ने लूटकर मौत के घाट उतार दिया है। बताया जा रहा है कि लूटेरों ने हत्या करने के बाद युवक का शव बिस्त दोआब नहर में फेंक दिया। जानकारी मिली है कि पुलिस ने 2 युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
जालंधर में Royal Hut Restaurant में गुंडागर्दी, देखो कैसे हुई तोड़फोड़
वहीं अभी तक युवक की लाश नहीं मिल पाई है परिजन शव की तलाश में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए गोताखोर भी बुलाए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव भईपुर (हेडो बेट) निवासी राजन सिंह (27) पुत्र प्रेमचंद 6 सितंबर की रात को गांव गढ़ी कानूगो से काम खत्म करके अपने गांव जा रहा था।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
जब वह गांव रक्कड़ बेट स्थित बिस्त दोआब नहर के पुल पर पहुंचा तो वहां मौजूद 2 लुटेरों ने उसे रोक लिया। इस दौरान उसकी बाइक, मोबाइल और पैसे लूट लिए और लूटने के बाद युवक की हत्या कर दी गई। वहीं जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।