डेली संवाद, नई दिल्ली। Morocco Earthquake: मोरक्को (Morocco) में शुक्रवार रात आए 6.8 तीव्रता के भूकंप से कम से कम 296 लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी एएफपी ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि भूकंप रात 11:11 बजे (2211 GMT) आया। इसका केंद्र मराकेश से 71 किमी दक्षिणपश्चिम में 18.5 किमी की गहराई पर था।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
भूकंप के झटके मोरक्को के तटीय शहरों रबात, कैसाब्लांका में भी महसूस किए गए है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में ढही हुई इमारतें, गलियों में बिखरे मलबे के ढेर, चारों तरफ तबाही का मंजर देखा जा सकता है। भूकंप के प्रभाव का प्रारंभिक आकलन करने वाले यूएसजीएस के पेजर सिस्टम ने आर्थिक क्षति के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
जालंधर में Royal Hut Restaurant में गुंडागर्दी, देखो कैसे हुई तोड़फोड़
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
मोरक्को के ऐतिहासिक शहर मराकेश के चारों ओर बनी प्रसिद्ध लाल दीवारों के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने शुरुआती आंकड़े पेश करते हुए भूकंप के झटकों की वजह से हुई मौतों के लिए पीला अलर्ट जारी किया गया है, जो दर्शाता है कि कुछ हताहत होने की संभावना है। USGS ने कहा, “इस क्षेत्र की आबादी वैसे इलाकों में रहती है, जो भूकंप के झटकों के प्रति अत्यधिक संवेदनशील है।