डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Holiday: पंजाब में सरकारी छुट्टी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब सरकार द्वारा नई सरकारी छुट्टी की घोषणा की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार द्वारा जैन समाज के महापर्व “संवत्सरी” को लेकर सरकारी छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
बता दे कि पंजाब सरकार द्वारा जारी आदेशानुसार संवत्सरी पर्व का अवकाश 19 सितंबर को रहेगा। जानकारी मिली है कि हर कर्मचारी को मिलने वाली आरक्षित छुट्टियों की सूची में इसे शामिल किया गया है।
विज्ञापन
जालंधर में Royal Hut Restaurant में गुंडागर्दी, देखो कैसे हुई तोड़फोड़
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
यहां हम आपको बता दे कि ऐसा करने वाला पंजाब देश का एकमात्र राज्य बन गया है। इससे पूर्व जैन धर्म से संबंधित एक अवकाश होता था जो कि 24वें तीर्थकर भगवान महावीर के जन्म कल्याणक (जयंती) पर होता है, पर अब पंजाब में दो अवकाश होंगे।
सिद्धू मूसेवाला का नाम लेकर नहर में थार के साथ लगा दी छलांग
https://youtu.be/Igln9ZBhI5Y