Blood donation: 8 राज्य, 3 यूटी में लगे 155 कैंप, 13,512 यूनिट रक्तदान कर दी लाला जी को श्रद्धांजलि

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Blood donation: पंजाब केसरी समूह के संस्थापक और अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 42वीं पुण्यतिथि पर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, मध्य प्रदेश के अलावा 3 यूनियन टैरेटरीज जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़, दिल्ली एन.सी.आर. में करीब 155 ब्लड डोनेशन कैम्प लगाए गए।

पंजाब केसरी समूह के संस्थापक और अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 42वीं पुण्यतिथि पर खून दान करते लोग

इस दौरान रक्तदानियों ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ते हुए 13512 यूनिट रक्तदान करके लाला जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। ये ब्लड डोनेशन कैम्प पंजाब केसरी समाचार पत्र के पाठकों और पंजाब केसरी वैब टी.वी. के पाठकों और दर्शकों के सहयोग से लगाए गए।

पंजाब केसरी समूह के संस्थापक और अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 42वीं पुण्यतिथि पर खूनदान करते लोग

लाला जी की शहादत को नमन करने के लिए पंजाब केसरी समूह ने 2017 में यह मुहिम शुरू की थी और 2017 में लगाए गए पहले कैम्प में 2574 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया था, जबकि 2018 में 4620 यूनिट, 2019 में 6066 यूनिट व 2022 में 5349 यूनिट ब्लड इकट्ठा किया गया। 2020 और 2021 में कोरोना महामारी के कारण ब्लड डोनेशन कैम्प नहीं लगाए जा सके।

पंजाब केसरी समूह के संस्थापक और अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 42वीं पुण्यतिथि पर खूनदान करते लोग

जालंधर में Royal Hut Restaurant में गुंडागर्दी, देखो कैसे हुई तोड़फोड़

Punjab Kesari Group के Director Abhijay Chopra ने रक्त दानियों का आभार प्रकट हुए कहा कि अमर शहीद लाला जगत नारायण जी ने देश की एकता व अखंडता को कायम रखने के लिए बलिदान दिया था और उनका रक्त देश के लिए काम आया।

Abhijay Chopra ने कहा कि अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की शहादत को नमन करने के साथ-साथ देश की एकता को कायम रखने वाले तमाम शहीदों के प्रति समर्पण की भावना से यह ब्लड डोनेशन कैम्प लगाए जाते हैं। मैं अपने पाठकों व दर्शकों का इन कैम्पों में बढ़ चढ़ कर योगदान देने के लिए अपने हृदय से आभारी हूं।

सिद्धू मूसेवाला का नाम लेकर नहर में थार के साथ लगा दी छलांग

THAR | Jalandhar के नहर में गिर गई काली थार। Daily Samvad




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

news website development in jalandhar