Punjab News: कबड्डी और कुश्ती पंजाब की समृद्ध विरासत को दिखाती है: जस्टिस विनोद के. शर्मा

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, मोरिंडा/चंडीगढ़। Punjab News: कुश्ती और कबड्डी हमारी समृद्ध विरासत का अटूट अंग हैं और यह खेल हमारे सभ्याचार की असली भावना को दिखाती हैं। खेल हमारे नौजवानों को खेल के मैदानों से जोडक़र नशों से दूर रखने में भी अहम भूमिका अदा करते हैं।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

यह विचार शनिवार को मोरिंडा के गाँव ओइन्द में करवाए कबड्डी कप और कुश्ती दंगल के मौके पर मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत करते हुए लोकपाल पंजाब जस्टिस विनोद के. शर्मा ने प्रकट किए।

जस्टिस विनोद के. शर्मा ने नौजवानों को खेल के साथ जोडऩे के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए नौजवानों को प्रोत्साहित किया और बेहतर जि़ंदगी जीने के लिए खेल को अपने जीवन का अटूट अंग बनाने का न्योता दिया। नए समाज की सृजना करने के लिए ज़रूरी है कि सभी को अपनी रोज़ाना की गतिविधियों में खेल को अपनाकर शारीरिक और मानसिक रूप से तंदुरुस्त बनाया जाए।

पैट्रोल पंप से डलवाया पैट्रोल, फिर करने लगा गुंडागर्दी, देखें LIVE

हजऱत गुग्गा जाहर पीर जी की याद को समर्पित यह समागम नेहरू युवा केंद्र रोपड़, यूथ वैलफेयर क्लब, ग्राम पंचायत और इलाका निवासियों के सहयोग से करवाया गया था। इन खेल मुकाबलों में कुश्ती मुकाबले के विजेता को इनाम के तौर पर एक लाख रुपए और एक भैंस दी गई।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

इस मौके पर सचिव लोकपाल पंजाब हरबंस सिंह, एस.डी.एम. मोरिंडा दीपांकर गर्ग, डी.एस.पी. मोरिंडा मनजीत सिंह औलख, तहसीलदार मोरिंडा मनिन्दर सिंह सिद्धू, एडवोकेट अनमोल मान, एडवोकेट प्रिंस मान, एस.एच.ओ. सदर मोरिंडा सिमरनजीत सिंह, यूथ वैलफेयर क्लब के प्रधान कुलदीप सिंह, नंबरदार बहादरपुर सिंह, जसकरन सिंह समेत अन्य आदरणीय गण उपस्थित थे।

पंजाब पुलिस के इस SHO पर लगे संगीन आरोप, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *