Punjab News: पंजाब में एक दिन में रिकॉर्ड 3427 लाख यूनिट बिजली सप्लाई पर मंत्री हरभजन सिंह ETO ने कही ये बात

Daily Samvad
3 Min Read
Harbhajan Singh ETO

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के ऊर्जा एवं लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने आज यहां बताया कि पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने 9 सितम्बर को रिकॉर्ड 3427 लाख यूनिट (एल.यू) बिजली सप्लाई की, जबकि पूरा दिन बिजली की माँग लगभग 14,400 मेगावाट रही।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

ऊर्जा मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने बताया कि इस साल मॉनसून से पहले 23 जून को सबसे अधिक बिजली सप्लाई 3425 लाख यूनिट रही थी। उन्होंने कहा कि अगस्त महीने के दौरान 63 प्रतिशत कम बारिश और सितम्बर महीने में अब तक बहुत कम बारिश होने के कारण बिजली की माँग कृषि, घरेलू और व्यापारिक वर्गों के उपभोक्ताओं के मामलों में ख़ासकर काफ़ी बढ़ गई है।

उन्होंने कहा कि पी.एस.पी.सी.एल. द्वारा किए गए उचित प्रबंधों के कारण पंजाब में उपभोक्ताओं की सभी श्रेणियों को बिना किसी कटौती के बिजली सप्लाई दी जा रही है, इस बात पर ज़ोर दिया कि धान की फ़सल को ध्यान में रखते हुए कृषि क्षेत्र को नियमित बिजली सप्लाई को यकीनी बनाया जा रहा है।

पैट्रोल पंप से डलवाया पैट्रोल, फिर करने लगा गुंडागर्दी, जमकर पिटाई, देखें LIVE

साल 2023 के बिजली उपभोग के आंकड़ों की साल 2022 के साथ तुलना करते हुए हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने बताया कि पिछले कुछ दिनों के दौरान राज्य में गर्मी और उमस के कारण पिछले साल के इसी समय के मुकाबले बिजली का उपभोग 8 प्रतिशत से 12 प्रतिशत अधिक है।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों के दौरान अधिक से अधिक माँग 14,500 मेगावाट से 15,000 मेगावाट की रिकॉर्ड रेंज में रही है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों के अनुसार पी.एस.पी.सी.एल. उपभोक्ताओं ख़ासकर किसानों की ज़रूरत के अनुसार बिजली मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है और इस सम्बन्धी मुकम्मल प्रबंध किए गए हैं।

पंजाब पुलिस के इस SHO पर लगे संगीन आरोप, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *