Punjab News: पंजाब में मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब में मुंह ढक कर बाइक या स्कूटी चलाने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। फिलहाल पंजाब के बरनाला की डीसी पूनमदीप कौर ने अपने जिले में इस आदेश को जारी किया है।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

पंजाब में अगर मुंह ढक कर बाहर सड़क पर उतर रहे हैं, स्कूटी चला रहे हैं या बाइक से मुंह ढक कर कहीं जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं। दरअसल पंजाब के बरनाला जिले की डीसी पूनमदीप कौर ने सख्त आदेश जारी किया है। अगर कोई भी शख्स मुंह ढक कर बाहर निकलता है तो उस पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

बरनाला की डीसी पूनमदीप कौर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में मुंह ढक कर पैदल चलने व वाहन चलाने पर मनाही होगी। अगर मुंह ढक कर बाहर निकले तो उस पर केस दर्ज किया जाएगा।

जालंधर में Royal Hut Restaurant में गुंडागर्दी, देखो कैसे हुई तोड़फोड़

आपको बता दें कि पंजाब में कई आरोपी मुंह ढक कर वारदातों को अंजाम देने में सफल हो रहे हैं। इन आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने के लिए बरनाला की डीसी पूनमदीप कौर उक्त आदेश जारी किए हैं। इस आदेश के जारी होने के बाद पुलिस भी सतर्क हो गई है।

सिद्धू मूसेवाला का नाम लेकर नहर में थार के साथ लगा दी छलांग















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *