Punjab News: RSS प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे पंजाब, निजी कार्यक्रम में हुए शामिल, भाजपा नेताओं से नहीं की मुलाकात

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) अचानक लुधियाना पहुंचे। वे करीब 7 बजे सचखंड एक्सप्रेस में आए थे। BJP की सीनियर लीडरशिप को उनसे मिलने की काफी उम्मीद थी, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते वह किसी वर्कर या स्वयं सेवक से नहीं मिल पाए।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

मोहन भागवत फिरोजपुर रोड के पास बने माधव सदन में रुके। वह श्री भैणी साहिब में किसी निजी समारोह में शामिल होने के लिए चले गए। देर रात को वह दिल्ली लौटेंगे। भाजपा वर्करों को उम्मीद थी कि शायद भागवत सीनियर लीडरशिप से किसी तरह की बैठक करें या पंजाब में भाजपा की कार्यशैली पर विचार करें।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

सुरक्षा कारणों के चलते देर रात तक माधव भवन के आस-पास सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए। कई भाजपा नेताओं ने कहा कि यदि भागवत कार्यकर्ताओं से मिल लेते तो एक अलग उत्साह वर्करों में आता, लेकिन फिर भी जो सीनियर लीडरशिप का फैसला है वह उसके साथ है।

पैट्रोल पंप से डलवाया पैट्रोल, फिर करने लगा गुंडागर्दी, देखें LIVE

पंजाब पुलिस के इस SHO पर लगे संगीन आरोप, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *