Transfers Posting News: पंजाब सरकार ने फिर किए ट्रांसफर, 26 कर्मचारियों का तबादला, पढ़ें लिस्ट

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। Transfers Posting News: जालंधर के बाद अब लुधियाना की डीसी सुरभि मलिक ने तीसरी बार 6 कानूनगो सहित 20 पटवारियों की ट्रांसफर के आदेश जारी किए गए हैं। सप्ताह भर में जारी तीसरी लिस्ट में भी शहरी एरिया में तैनात कर्मचारियों को ग्रामीण और ग्रामीण एरिया में तैनात कर्मचारियों को शहरी एरिया में ट्रांसफर किया गया है।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

डीसी मलिक ने सप्ताह में दूसरी बार ट्रांसफर लिस्ट जारी करते हुए कानूनगो सुखजितपाल सिंह को फुलवाल से लोधीवाल जगरांव, सुखजिंदर सिंह को मांगट से फुलवाल, रूपिंदर सिंह को लुधियाना से समराला, संदीप कुमार समराला से कानूनगो लुधियाना पूर्वी, कारंजसपाल को तरफ सेदा से डेहलों, गुरमेल सिंह को डेहलों से तरफ सेदा ट्रांसफर किया है।

इसी लिस्ट में रिटायर्ड पटवारी अशोक कुमार को साहनेवाल, कोहाड़ा, रामजी सिंह को किला रायपुर के साथ सीलो कला और शंकर, रजिंदरपाल सिंह को बुटारी के साथ जासोवाल और कैन्ड, साधु सिंह को खानपुरा के साथ सरीके साथ मंसूरा, गुरमीत सिंह को खेहरा बेट के साथ मलकपुर और बग्गा खुर्द, हंबड़ा बेट, बोकड़ डोगरा, गुरचरण सिंह को बिंजल के साथ जटपुरा ट्रांसफर किया है।

पैट्रोल पंप से डलवाया पैट्रोल, फिर करने लगा गुंडागर्दी, देखें LIVE

रछपाल सिंह बरसाल के साथ पोना, मलक, सिधवा कला, जगतार सिंह को अखाडा 1 के साथ लखा 1, 2 और कमालपुरा, हरजिंदर सिंह को मल्ला के साथ गालिब 2, 3 शेख दौलत, गोपी चंद को ढोलन के साथ पब्बीयां, छूजा वाल, रूमी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

इसी के साथ रैगुलर पटवारियों में शामिल संदीप कुमार को ए.ओ.के. लुधियाना पूर्वी से रामपुर 1, 2 (पायल), हरकिंदर सिंह को पायल 1, 2, चिम्मा, अलूना, मियाना, सुखप्रीत सिंह को हवास के साथ सीड़ा, रिपुदमन सिंह जांडियाली से गोविंदगढ़, कुलदीप सिंह को धरोड़, हरसिमरन सिंह को धांधरा 1 से 2, नरेश कुमार को लाधिया कला से बरनहारा, नरिंदर सिंह को चरोडा 1 से नूरपुर बेट 1, 2 ऑयली कला, प्रभदीप सिंह को धुरकोट से ललतो 2, अमनप्रीत सिंह को बडूदी में तैनात किया गया है।

पंजाब पुलिस के इस SHO पर लगे संगीन आरोप, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *