डेली संवाद, गुरदासपुर। Punjab News, Firinig in Punjab: पंजाब से बड़ी खबर है। पंडाब के डेरा बाबा नानक के पास पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ होने की सूचना मिली। पुलिस गैंगस्टरों का पीछा कर रही थी, जिसमें गैंगस्टरों ने पहले पुलिस पर फायरिंग कर दी।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
इसके बाद पुलिस फोर्स ने भी जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक युवक घायल हो गया, जबकि कुल 5 युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इनमें घायल एक युवक को डेरा बाबा नानक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन
जालंधर में Royal Hut Restaurant में गुंडागर्दी, देखो कैसे हुई तोड़फोड़
एसएसपी अश्वनी गोटियल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ की जा रही है, जल्द ही मामले में और भी खुलासे होंगे।