डेली संवाद, नई दिल्ली। Traffic Challan: आजकल ट्रैफिक सिग्नल पर लगे हाइटेक कैमरे से अधिक चालान कटता है। बहुत बार ऐसा होता है कि हम अपने दोस्त या फिर रिस्तेदार को गाड़ी दे देते हैं और वो ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करके गाड़ी को वापस दे देते हैं, जिसके बारे में वाहन मालिक को जानकारी नहीं रहती है। ऐसे में समय दर समय ऑनलाइन माध्यम से पेंडिंग चालान चेक करते रहना चाहिए।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
यह जांचने के लिए कि क्या आपके वाहन पर कोई चालान पेंडिंग तो नहीं है। इसके लिए आपको सबसे पहले parivahan.gov.in पर लॉग इन करना होगा और ‘चालान विवरण प्राप्त करें’ पर क्लिक करना होगा। वाहन का पंजीकरण नंबर, चेसिस नंबर और इंजन नंबर जैसे डिटेल भी उस समय अपने पास रखें, क्योंकि डिटेल भरते समय इसकी जरूरत पड़ेगी।
जालंधर में Royal Hut Restaurant में गुंडागर्दी, देखो कैसे हुई तोड़फोड़
इसके बाद आपको आपकी डिटेल पूछी जाएगी, जिसमें गाड़ी का आरसी नंबर, गाड़ी नंबर आदि शामिल है। सभी विवरण को तसल्ली पूर्वक भरें। उसके बाद आपके पास वेरिफिकेशन कोड आएगा उसको भरने के बाद आपके मोबाइल फोन या फिर लैपटॉप, जिसमें भी आपने ने लॉग इन किया है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
उसमें सारी डिटेल आ जाएगी। अब वहां आप चेक कर सकते है कि आपके गाड़ी पर कोई चालान तो नहीं है। अगर कोई चालान रहता है कि आपको वहां पता चल जाएगा कि कितने का चालान कटा है और कौन से ट्रैफिक नियम तोड़ने पर और किस जगह पर काटा गया है।
अगर पेंडिंग चालान का तो उसका अमाउंट शो करने लगेगा और नीचे ‘पे’ का ऑप्शन आएगा, जहां क्लिक करके आप उसका भुगतान कर सकते हैं। भुगतान आप ऑनलाइन UPI या फिर सीधे अपने बैक के मोबाइक एप्लिकेशन से भी कर सकते हैं। अगर जीरो चालान है तो आप एक राहत की सांस ले सकते हैं।