डेली संवाद, अमेरिका। America News: विदेश से आए दिन पंजाबियों की मौत की खबरे सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है खबर है कि पंजाब के युवक की विदेश में मौत हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के युवक की अमेरिका में मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
मृतक युवक गुरदासपुर के दीनानगर विधानसभा क्षेत्र के गांव बहादुर का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम जगजोत सिंह जोकि 30 साल का था। बताया जा रहा है कि जगजोत सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई है। बता दे कि जगजोत सिंह 2017 में अमेरिका गया था।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
वह अमेरिका के न्यूयॉर्क से कैलिफोर्निया तक ट्रक ड्राइवर के रूप में काम करता था। वह 28 अगस्त को एक भयानक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था जहां उसको एक निजी अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती करवाया गया था जहां उसकी मौत हो गई।
मौत की खबर मिलते ही घर में मातम छा गया है। वहीं परिवार के सदस्य ने केंद्र सरकार और पंजाब सरकार से गुहार लगाई है कि उनके बेटे का शव जल्द से जल्द भारत लाया जाए ताकि वह उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर सके।