डेली संवाद, नई दिल्ली। Cracker Ban: दिल्ली सरकार ने प्रदूषण रोकने की योजना के तहत पटाखों के निर्माण, बिक्री, भंडारण और संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल रॉय ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शहर में प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के लिए दिल्ली पुलिस को निर्देश जारी किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
दिल्ली सरकार पिछले तीन वर्षों से सभी प्रकार के पटाखों पर प्रतिबंध लगाने की प्रक्रिया का पालन कर रही है। पिछले साल सरकार ने घोषणा की थी कि दिवाली पर शहर में पटाखे जलाने पर 6 महीने तक की जेल और 200 रुपये का जुर्माना होगा।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
उन्होंने कहा, ‘पिछले जनवरी से अगस्त तक दिल्ली में औसत AQI बहुत कम था। कल AQI 45 दर्ज किया गया था, लेकिन जैसे-जैसे सर्दी बढ़ती है, प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है। दिल्ली और बाहर से आने वाले प्रदूषण के कारण अक्टूबर और नवंबर में दिल्ली की हवा जहरीली हो जाती है।