डेली संवाद, चंडीगढ़। Petrol-Diesel Price: भारत में तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के ताजा रेट्स को जारी करती हैं। यह कीमत कई अलग-अलग चीजों पर निर्भर करती है। सोमवार 11 सितंबर, 2023 को देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी देखी जा रही हैं। वहीं कुछ शहर में फ्यूल रेट्स बढ़ भी गए हैं।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
चार महानगरों की बात करें तो दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं वहीं चेन्नई में कीमतें बढ़ गई हैं। नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर मिल रहा है।
वहीं चेन्नई में पेट्रोल 11 पैसे महंगा होकर 103.74 रुपये और डीजल 9 पैसे महंगा होकर 94.33 रुपये लीटर बिक रहा है। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत की बात की जाए तो इसमें गिरावट आई है। ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) के दाम में 0.53 फीसदी की कटौती हुई है और यह 90.17 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) के दाम में 0.85 फीसदी की कमी देखी गई है और यह 86.77 डॉलर प्रति बैरल पर है।सरकारी तेल कंपनियां ग्राहकों की सुविधा के लिए हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम को केवल मैसेज के जरिए चेक करने की सुविधा देते हैं। बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक कीमत पता करने के लिए <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें।
- आगरा- पेट्रोल 12 पैसे सस्ता होकर 96.20 रुपये, डीजल 12 पैसे सस्ता होकर 89.37 रुपये लीटर बिक रहा है।
- अहमदाबाद- पेट्रोल 9 पैसे सस्ता होकर 96.42 रुपये, डीजल 8 पैसे सस्ता होकर 92.17 रुपये लीटर बिक रहा है।
- अजमेर- पेट्रोल 29 पैसे सस्ता होकर 108.07 रुपये, डीजल 26 पैसे सस्ता होकर 93.35 रुपये लीटर बिक रहा है।
- नोएडा- पेट्रोल 16 पैसे सस्ता होकर 96.76 रुपये, डीजल 15 पैसे सस्ता होकर 89.93 रुपये लीटर बिक रहा है।
- गुरुग्राम- पेट्रोल 13 पैसे सस्ता होकर 108.40 रुपये, डीजल 12 पैसे सस्ता होकर 89.84 रुपये लीटर बिक रहा है।
- पुणे- पेट्रोल 34 पैसे सस्ता होकर 106.20 रुपये, डीजल 33 पैसे सस्ता होकर 92.71 रुपये लीटर बिक रहा है।