डेली संवाद, राजस्थान। Political News: इस समय की बड़ी खबर राजस्थान से सामने आ रही है। खबर है कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। मिली जानकारी के अनुसार चुनाव से पहले राजस्थान में सियासत गरमा गई है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव से पहले कांग्रेस की पूर्व कांग्रेस नेता ज्योति मिर्धा और सवाई सिंह चौधरी ने कांग्रेस को झटका देते हुए भाजपा में शामिल हो गए है। यहां हम आपको बता दे कि इस साल के अंतिम महीने में राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव होने वाले है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
बता दे कि राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में दिल्ली में दोनों नेता भाजपा में शामिल हुए है। ज्योति मिर्धा राजस्थान की राजनीति में एक बड़ा नाम है। प्रदेश के जाट समुदाय में मिर्धा परिवार की अच्छी पकड़ है। ज्योति नागौर से कांग्रेस की सांसद रही हैं।