डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरे भारत में ‘मेरी मिट्टी मेरा देश’ अभियान के तहत आज जिला नवांशहर के काठगढ़ में जिला अध्यक्ष अशोक बाठ और अन्य कार्यकर्ताओं ने देश के वीरों को सलाम करते हुए मिट्टी एकत्र करने के कार्य की शुरुआत की।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
इस ‘मेरी मिट्टी मेरा देश’ अभियान के तहत पूर्व चेयरमैन अनुसूचित जाति आयोग पंजाब सरकार और प्रदेश महासचिव भाजपा पंजाब राजेश बाघा विशेष रूप से उपस्थित हुए तथा सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ स्वामी दयाल दास (डेरा बाबा सरवन दास उदासिया संपर्दा) बोह्ड़ी साहिब, काठगढ़ से पवित्र मिट्टी एकत्र की।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
इसके अलावा आसपास के गांवों में शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए दिल्ली में बनने जा रही अमृत वाटिका के लिए मिट्टी एकत्रित की और इस मौके पर अन्य गांवों में भी निर्मल सिंह औजला (राष्ट्रीय किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष नवांशहर), नरेंद्र सोनी (सोनी पंप) बलाचौर, कमल शर्मा (काठगढ़ मार्केट यूनियन), सतीश शर्मा (वरिष्ठ पत्रकार) काठगढ़ आदि भी उपस्थित थे।
राजेश बाघा ने इस मौके पर कहा कि मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान के तहत नवांशहर जिले के हर गांव से मिट्टी के कलश एकत्रित किए जाएंगे। यह मिट्टी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से दिल्ली में बन रही अमृत वाटिका में भेजी जाएगी।