डेली संवाद, कनाडा। Canada News: विदेश से आए दिन पंजाबियों की मौत की खबरे सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब के युवक की कनाडा में मौत हो गयी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के युवक की कनाडा में मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
मृतक युवक का नाम गगनदीप सिंह बताया जा रहा है। मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक गगनदीप अभी चार दिन पहले ही कनाडा गया था। मौत के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। युवक जालंधर होशियारपुर रोड स्थित गांव नौली का रहने वाला बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
बता दे कि गगनदीप सिंह शादीशुदा था और वह 6 सितंबर को कनाडा गया था। उसकी पत्नी पहले ही कनाडा में स्टडी वीजा पर गई हुई थी। बताया जा रहा है कि वहां पहुंचते ही गगनदीप की तबियत खराब हो गई जिसके बाद उसको अस्पताल ले जाया गया, यहां उसकी मौत हो गई। वहीं मौत की खबर सुनते ही घर में मातम छा गया है।