डेली संवाद, चंडीगढ़। Goa Tour Package: आपने भी आज तक गोवा जाने के लिए ना जाने कितने प्लान बनाए होंगे लेकिन ज्यादा आपके भी प्लान कैंसिल ही हुए होंगे। दरअसल इस बढ़ती महंगाई ने सबकी कमर तोड़कर रख दी है। गोवा का प्लान तो हर कोई ही बनाता है लेकिन कम ही लोग जा पाते है।
कभी पैसे मजबूरी बन जाती है और कभी बढ़ते होटलों का किराया हमारी मजबूरी बन जाती है। गोवा जाने के लिए जरूरी है कि आपके पास खुले पैसे हो जिससे आप वहां एक अच्छा होटल ले सके। गोवा के होटलों का किराया सातवें आसमान पर है। जितने पैसे शायद जाने भी न लगे आपके जितने की होटल का किराया देने में लग जाएं।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको एक गोवा के सस्ते टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे है। यहां आपको ना तो जाने की चिंता करनी होगी कि कैसे जाएंगे और ना ही वहां रहने के लिए होटल की चिंता करनी पड़ेगी। आज हम आपको IRCTC के ऐसे टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे है जो आपका गोवा जाने का सपना पूरा कर सकता है।
इस आईआरसीटीसी द्वारा निकाले गए टूर पैकेज में आप अपने दोस्तों के साथ कम पैसों में गोवा का टूर करके आ सकते है। अब सस्ते में आप 3 रात और 4 दिन के लिए इस टूर पैकेज को खरीदकर ट्रिप प्लान कर सकते है। इसी में आपको फ्लाइट खर्चा होगा मतलब कि आपको फ्लाइट के अलग से पैसे नहीं देने होंगे। इसके साथ ही इसी पैकेज में आपका होटल खर्च भी शामिल होगा।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
इतनी ही नहीं इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर भी शामिल है। गोवा का यह टूर पैकेज अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा। इस टूर की शुरुआत 06 अक्टूबर 2023 से 09 अक्टूबर 2023 तक के लिए होगी। इस टूर में आपको 3 रात और 4 दिन घुमाया जाएगा। इस टूर पैकेज में आपके लिए लखनऊ से गोवा जाने और आने की व्यवस्था फ्लाइट से ही की गई है।
इसके साथ ही इस ट्रिप के दौरान आपको तीन स्टार होटल में ठहराया जाएगा। इतनी ही नहीं बल्कि इसके साथ ही आपको गोवा में घुमाने के लिए एसी गाड़ी भी दी जाएगी। इस यात्रा के दौरान आपको गोवा में मंगूशी मंदिर, अगुआडा किला, अंजुना बीच, बेंज सेलिब्रिटी मोम संग्रहालय, बेसिलिका ऑफ बोन जीसस चर्च, मीरामार बीच, सायंकाल मांडवी नदी पर क्रूज, बागा बीच, कैण्डोलिम बीच एवं स्नो पार्क घुमाया जाएगा।
इतना होगा किराया
इस टूर पैकेज में तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज की कीमत 30800 रुपए प्रति व्यक्ति है। वहीं, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज की कीमत 31200 रुपए प्रति व्यक्ति रहेगी। वहीं एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज की कीमत 37700 रुपए प्रति व्यक्ति होगी। अगर आप अपने माता-पिता के साथ प्रति बच्चे रहना चाहते हैं, तो उसकी कीमत 27350 रुपए (बेड सहित) और बिना बेड के 26950 रुपए प्रति व्यक्ति है।