Apple Event 2023 Live Stream: Youtube पर फ्री में ऐसे देखें Apple Wonderlust Event 2023

Daily Samvad
3 Min Read
iphone

डेली संवाद, नई दिल्ली। Apple Event 2023 Live Stream: iPhone मेकर कंपनी एपल का मेगा इवेंट (Apple Wonderlust Event 2023) आज लाइव होने जा रहा है। अगर आप भी अपकमिंग आईफोन मॉडल्स (iphone 15 Series) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। आप एपल इवेंट को लाइव देख सकते हैं। जी हां, इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल भर करना होगा।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

दरअसल, फोन में यूट्यूब की मदद से एपल का मेगा इवेंट (Apple Wonderlust Event 2023) देखा जा सकता है। इवेंट भारतीय समय के मुताबिक आज रात साढ़े दस बजे (Apple Event Today At 10:30 PM ) लाइव होने जा रहा है। यूट्यूब पर एपल इवेंट को देखने का प्रोसेस बता रहे हैं-

  • सबसे पहले स्मार्टफोन पर Youtube ओपन करना होगा। (यूट्यूब ऐप या वेब वर्जन किसी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है)
  • अब यूट्यूब पर सर्च बॉक्स में apple official youtube channel सर्च करना होगा।
  • अब लिस्ट में नजर आ रहे Apple Even- September 12 वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • इवेंट शुरू होने से पहले Notify Me का बटन नजर आएगा, इस पर टैप करना होगा।
  • नोटिफाई के बटन पर क्लिक करने के साथ ही फोन पर इवेंट शुरू होने का नोटिफिकेशन आ जाएगा।
  • इवेंट के नोटिफिकेशन पर क्लिक कर यूट्यूब पर एपल का मेगा इवेंट (Apple Wonderlust Event 2023) देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

एपल इवेंट (Apple Wonderlust Event 2023) को देखने के लिए इस आर्टिकल में दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। ऐसा करने के साथ ही आप यूट्यूब पर एपल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर पहुंच जाएंगे। जहां इस इवेंट (Apple Wonderlust Event 2023) को देखने के लिए नोटिफाई मी के बटन पर टैप कर सकते हैं।

पंजाब पुलिस के इस SHO पर लगे संगीन आरोप, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *