Train Without Electricity: भारत की ऐसी जगह यहां पहुंचते ही ट्रेनों की हो जाती है अपने आप ही बत्ती गुल, जाने क्या है इसके पीछे का कारण

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Train Without Electricity: ट्रेन में सफर करना किसको पसंद नहीं होता है। बसों से ज्यादा लोग ट्रेन में सफर करना पसंद करता है। क्योंकि एक तो ट्रेन का किराया काम होता है और दूसरा ट्रेन में मिलने वाली सुविधा। ट्रेन में सोने से लेकर शौचालय तक की सुविधा मिलती है।

वहीं ट्रेन में बिजली का भी खास ध्यान रखा जाता है। जिससे की लोगों को रोशनी और हवाई की कोई दिक्क्त नहीं होती है। लेकिन क्या आपको पता है कि हमारे देश में ऐसी जगह भी है यहां से अगर ट्रेन गुजरती है तो ट्रेन की सभी लाइट बंद हो जाती है। जी हां…आपने सही पढ़ा।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

मिली जानकारी के मुताबिक देश में जिस रहस्यमय जगह पर लोकल ट्रेनों की बिजली अपने आप गुल होती है, वो स्टेशन तमिलनाडु में स्थित है। चेन्नई के ताम्बरम रेलवे स्टेशन के पास से जब लोकल ट्रेन गुजरती है तो वहां की बिजली अपने आप गुल हो जाती है।

बताने लायक यह बात भी है कि जब एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें वहां से गुजरती है तो उनके साथ ऐसी कोई समस्या देखने को नहीं मिलती है उन्हें लाइट सप्लाई बनी रहती है। बताया जाता है कि ताम्बरम के नजदीक रेल लाइन के एक छोटे हिस्से में लगे ओएचई में करंट नहीं है असल में उस जगह पर बिजली जोन नहीं है।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

जब ट्रेन एक बिजली जोन को छोड़कर दूसरे जोन में जाती है तो कुछ वक्त के लिए लाइट अपने आप गुल हो जाती है दूसरे शब्दों में कहें तो टूल इलेक्ट्रिक लोकोमॉटिव को इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई करते हैं, वहां के ओवर हेड इक्विपमेंट में बिजली नहीं होती है इस तरफ की जगहों को रेलवे की भाषा में नेचुरल सेक्शन कहते है।

सवाल ये है कि केवल लोकल ट्रेनों की बिजली ही क्यों गुल रहती है, बाकी एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों की क्यों नहीं, इसकी वजह ये है लोकल ट्रेन की बिजली सप्लाई ड्राइवर के केबिन से होकर जाती है। ड्राइवर केबिन में पावर सिस्टम लगा रहता है, जो ओएचई से बिजली लेती है और पूरी ट्रेन को सप्लाई देती है। ऐसे में जब इंजन की बिजली होती है तो पूरी ट्रेन की लाइट फिर चली जाती है।

पंजाब पुलिस के इस SHO पर लगे संगीन आरोप, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *