डेली संवाद, नई दिल्ली। Benefits of Poppy Seeds: सेहतमंद रहने के लिए लोग कई सारी चीजों को अपनी डाइट का हिस्सा बनाते हैं। फल-सब्जियां, नट्स, सीड्स सभी हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। खसखस इन्हीं में से एक हैं, जो अपने पोषक तत्वों के लिए जाना जाता है। छोटे-छोटे, गोल और नीले-काले रंग के खसखस का इस्तेमाल कई समस्याओं के इलाज और व्यंजनों में किया जाता है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए इस्तेमाल होने वाले खसखस के कई सारे फायदे हैं, जिसकी वजह से लोग इसे अपनी डाइट में शामिल करते हैं। बेहतर नींद को बढ़ावा देने से लेकर दिल को सेहतमंद बनाने तक खसखस कई स्वास्थ्य समस्याओं में असरदार है। आइए जानते हैं इसके कुछ गजब के फायदों के बारे में-
पाचन बनाए बेहतर
डाइटरी फाइबर का एक अच्छा सोर्स होने की वजह से खसखस पाचन के लिए काफी फायदेमंद होता है। साथ ही यह एक्सक्रीशन में नियमितता बढ़ाकर कब्ज को रोकने में मदद करता है। इसमें मौजूद डाइटरी फाइबर हेल्दी गट बैक्टीरिया के विकास को भी बढ़ावा देता है और पेट की खराबी से राहत दिलाने में मदद करता है।
जालंधर में पथराव, गाड़ियां तोड़ी, देखें LIVE
अगर आप अक्सर नींद से जुड़ी समस्या से परेशान रहते हैं, तो खसखस आपके लिए एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है। दरअसल, बीते कई समय से खसखस का इस्तेमाल नींद से जुड़ी समस्याओं का इलाज करने के लिए किया जा रहा है। इसमें दिमाग को शांत करने वाले गुण (sedative properties) होते हैं, जो नींद में सुधार और अनिद्रा दूर करने में मदद कर सकते हैं।
दिल को बनाए सेहतमंद
खसखस में अनसेचुरेटेड फैट पाया जाता है, तो दिल को सेहतमंद बनाने के साथ ही स्ट्रोक के जोखिम को कम करने में मदद कर सकता है। साथ ही यह खून में खराब कोलेस्ट्रॉल के लेवल को भी कम करने में मददगार है। इसमें मौजूद पोटेशियम से भरपूर की मात्रा की वजह से यब ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में भी मदद करता है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
पॉपी सीड्स यानी खसखस में कुछ ऐसे कंपाउंड पाए जाते हैं, जो दिमाग में ओपिओइड रिसेप्टर्स को बांध सकते हैं, जिससे हल्के से लेकर मध्यम दर्द से राहत मिल सकती है।
हड्डियों के स्वास्थ्य को बनाए बेहतर
खसखस में न सिर्फ जरूरी विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं, बल्कि वह प्लांट बेस्ड प्रोटीन का भी एक बढ़िया सोर्स होते हैं। इसे अपना डाइट का हिस्सा बनाने से शरीर पर कई सकारात्मक प्रभाव नजर आते हैं। इससे हड्डियों की डेन्सिटी बढ़ाने में भी मदद मिलती है।