डेली संवाद, चंडीगढ़। Gold-Silver Price: भारतीय सर्राफा बाजार बुधवार को लाल निशान पर खुला। सोने की कीमतें 100 रुपये प्रति 10 ग्राम गिर गईं, जबकि चांदी की कीमतें 400 रुपये प्रति किलोग्राम गिर गईं। इसके बाद भारतीय सोने (22 कैरेट) की कीमत गिरकर 53,873 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
जबकि 24 कैरेट सोना 58,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है। जबकि चांदी की कीमत गिरकर 71,430 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोने का भाव 0.15 फीसदी या 87 रुपये की गिरावट के साथ 58,539 रुपये पर चल रहा था।
जालंधर में पथराव, गाड़ियां तोड़ी, देखें LIVE
वहीं, चांदी की कीमत 0.60 फीसदी या 434 रुपये गिरकर 71,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। विदेशी बाजार में सोना 1,931.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। यहां सोने का भाव गिरकर 3.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। जबकि चांदी 0.20 डॉलर प्रति औंस गिरकर 23.20 प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
दिल्ली में गिरावट के बाद आज 22 कैरेट सोने की कीमत 53,680 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। जबकि 24 कैरेट सोना 58,560 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है। वहीं दिल्ली में चांदी की कीमत बढ़कर 71,190 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इस बीच मुंबई सोना (22 कैरेट) 53,772 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है।