Canada News: भारतीय दूतावास पर हमला करने वाले 19 खालिस्तानियों की हुई पहचान, बड़ी कार्रवाई की तैयारी में NIA

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली/जालंधर। Canada News: विदेशी धरती पर बैठ कर भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने वाले 19 खालिस्तानी समर्थकों की पहचान भारत की राष्ट्रीय जांच एजैंसी (NIA) ने की है। इन 19 खालिस्तानियों के खिलाफ जल्द ही बड़ी कार्रवाई हो सकती हैय़

जानकारी के मुताबिक इंग्लैंड-अमेरिका में भारतीय दूतावास पर हमला करने वाले 19 खालिस्तानियों की पहचान राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने की है। 19 मार्च को इंग्लैंड में 45 खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय दूतावास पर हमला किया था इनमें से 15 की ने पहचान हुई है।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास को टार्गेट करने वाले 4 खालिस्तानी समर्थकों की भी पहचान की है। NIA ने इन सभी पहचान में आए खालिस्तानियों का इमिग्रेशन विभाग से लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी करवाने की कवायद शुरू कर दी है।

सिख फॉर जस्टिस से जुड़े खालिस्तानी समर्थकों ने कनाडा में मारे गए मोस्ट वांटेड आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद बौखलाहट में सैन फ्रांसिस्को में 2 जुलाई को भारतीय दूतावास भवन में घुस कर वहां पर आग लगा दी थी। हालांकि इस आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई थी।

जालंधर में पथराव, गाड़ियां तोड़ी, देखें LIVE

कनाडा में लगातार खालिस्तानियों की भारत विरोधी गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं। यहां पर खालिस्तानी समर्थक बार-बार भारतीय दूतावास के अधिकारियों को आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए दोषी करार देते हुए उनके पोस्टर जारी कर रहे हैं। यहां तक कि बौखलाहट में भारतीय दूतावास पर हमला भी किया था। इन सभी खालिस्तानी गतिविधियों की जांच के लिए NIA की टीम अगले महीने कनाडा जाएगी।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

इससे पहले NIA की टीम इंग्लैंड और अमेरिका में भारतीयच दूतावासों पर हुए हमलों की जांच के लिए गई थी। वहां पर हमला करने वाले खालिस्तान समर्थकों की पहचान के बाद अब कनाडा में हमला बोलने वाले खालिस्तान समर्थकों की पहचान करेगी। इनकी भी पहचान होने के बाद इमिग्रेशन विभाग से NIA लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी करवाएगी।

इंग्लैंड में भारतीय दूतावास पर हमले के बाद NIA ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर UAPA (Unlawful Activities Prevention Act) के तहत केस दर्ज किया था। इसके बाद NIA की टीम इंग्लैंड में जांच के लिए और सबूत जुटाने के लिए गई थी। वहां लौटने के बाद भारतीय दूतावास हमले की NIA ने 5 वीडियो हमलावरों की पहचान के लिए जारी की थी।

पंजाब पुलिस के इस SHO पर लगे संगीन आरोप, देखें

ਜਲੰਧਰ ਦਾ SHO ਲੁਟੇ#ਰਿਆਂ ਤੋਂ ਲੈਂਦਾ ਹੈ ਦਿਹਾੜੀ? | Daily Samvad Punjabi













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *