Transfers Posting News: जालंधर में 14 कर्मचारियों के तबादले, पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Transfers Posting News: जालंधर के डिप्टी कमिश्नर (DC) विशेष सारंगल ने आज तहसील दफ्तरों में कार्यरत 14 कर्मचारियों के तबादले कर दिए। इससे पहले डीसी ने पटवारियों के तबादले किए थे। जिन कर्मचारियों का तबादला किया गया है, वे कई साल से एक ही सीट पर नौकरी कर रहे थे।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

जिन कर्मचारियों के तबादले हुए हैं, उनमें प्रभजोत सिंह सीनियर सहायक को रीडर टू एस.डी.एम. फिल्लौर, राकेश कुमार अरोड़ा सीनियर सहायक को ए.एस.डी.ए. एस.डी.एम. फिल्लौर, सुखविंद्र कुमार सीनियर सहायक को तहसील जालंधर-1 के साथ तहसील आदमपुर के असिस्टैंट का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

इसी तरह रमा रानी सीनीयर सहायक को राहत एवं पुनर्वास शाखा में तबदील किया गया है। बलविंद्र कौर सीनियर सहायक को आर.आई.ए. शाखा, राजबीर कौर सीनियर सहायक को ए.एस.डी.ए एस.डी.एम. आदमपुर कार्यालय, तेजिंद्र सिंह सीनियर सायक को नकल शाखा के साथ विकास का सहायक का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

वही, अशोक कुमार सीनियर सहायक को डी.आर.ए.एम.टी. शाखा के साथ नाजर शाखा, अमित चंद जूनियर सहायक को रजिस्ट्री क्लर्क नकोदर, कुलदीप चंद को नाजर शाखा, जितेंद्र कुमार को अदालत ए.डी.सी. (जनरल), मक्खन सिंह को एस.डी.एम. आदमपुर कार्यालय, अमनदीप कौर को फुटकल शाखा और सेवादार हरजोत सिंह को अमल शाखा में तबादला किया गया है।

पंजाब पुलिस के इस SHO पर लगे संगीन आरोप, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *