डेली संवाद, जालंधर। IKGPTU: आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) में इस बार इंजीनियर्स-डे पर स्टूडेंट्स के बीच प्रतिभा मुकाबले होंगे। यूनिवर्सिटी 15 सितम्बर को “इंजीनियर्स-डे” मनाने जा रही है।
इस दिन यूनिवर्सिटी के कैम्पस स्टूडेंट्स के बीच विभिन्न क्रिएटिव मुकाबले जैसे पोस्टर मेकिंग, क्विज़, रंगोली, फेस पेंटिंग, मॉडल मेकिंग, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन, फोटोग्राफी, क्ले मॉडलिंग, कोलाज मेकिंग, फ़ूड स्टाल, फन गेम्स शामिल हैं। इन मुकाबलों में यूनिवर्सिटी कैंपस के सभी विभागों के स्टूडेंट्स भाग ले पाएंगे।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
प्रोग्राम का आयोजन यूनिवर्सिटी के अकादमिक विभाग की तरफ से किया जा रहा है। यूनिवर्सिटी के डीन अकादमिक प्रो (डा.) विकास चावला ने बताया कि कुलपति डा.सुशील मित्तल के निर्देशानुसार उनके मेंटरशिप में विभाग का प्रयास स्टूडेंट्स को पढाई के साथ साथ हर फील्ड में दक्ष बनाने का है। इसी कड़ी में इस विशेष दिवस पर खासकर स्टूडेंट्स के लिए यह आयोजन किया जा रहा है।
जालंधर में पथराव, गाड़ियां तोड़ी, देखें LIVE
उन्होंने सभी विभागों के स्टूडेंट्स को इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लेने को आमंत्रित किया है।रजिस्ट्रार डा.एस.के.मिश्रा ने बताया कि टेक्निकल यूनिवर्सिटी नाते उनका यह दायित्व है कि इस दिन भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी को उनके जन्मदिन पर श्रद्धा सुमन अर्पित करें एवं 15 सितंबर को राष्ट्रीय इंजीनियर दिवस बेहतर अकादमिक एवं क्रिएटिव माहौल में मनाएं।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
उन्होंने कहा कि सर एम. विश्वेश्वरैया जी ने अधिकतम योगदान इंजीनियरिंग एवं शिक्षा के क्षेत्र में दिया है। सर एम. विश्वेश्वरैया जी को देश का महान इंजीनियर माना जाता है, जिन्होंने बांधों, जलाशयों एवं जलविद्युत परियोजनाओं के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
उन्होंने कर्नाटक में कृष्ण राजा सागर बांध सहित वास्तुशिल्प चमत्कारों के निर्माण में भी मदद की। इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उनके द्वारा दिए गए योगदान के चलते ही भारत सरकार द्वारा उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। डा.मिश्रा ने कहा कि गर्व की बात है कि इस प्रोग्राम में सभी काम यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ही मिलकर कर रहे हैं।