डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के डिपो होल्डरों ने घोषणा की है कि 15 सितंबर को वे सभी चंडीगढ़ में सरकार के खिलाफ एकजुट होंगे। डिपो होल्डरों का आरोप है कि सरकार डिपो होल्डरों को बेरोजगार बनाने में तुली हुई है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
जालंधर डिपो होल्डर एसोसिएशन की एक हंगामी बैठक अनूप सरीन की अध्यक्षता में हुई। अनूप सरीन ने कहा है कि सभी डिपो होल्डरों ने फैसला किया है कि 15 सितंबर को चंडीगढ़ में इकट्ठे होकर मौजूदा सरकार की नीतियों का विरोध करेंगे।
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
महासचिव हरजोत सिंह लक्की ने कहा पंजाब सरकार को चेतावनी दी है कि डिपो होल्डरों की मांगों को अगर नहीं माना गया तो सूबे के सभी डिपो होल्डर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे।