डेली संवाद, अमृतसर (रमेश शुक्ला सफर)। Punjab News: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब CM भगंवत मान आज पंजाब में लोकसभा का चुनावी बिगुल बजाएंगे। इसके लिए दोनों मुख्यमंत्री अमृतसर पहुंच रहे हैं। यहां 117 स्कूल ऑफ एमिनेंस की शुरुआत होने जा रही है। उधर, रैली से पहले अध्यापक बेरोजगार यूनियन के पदाधिकारियों को हिरासत में लेने की सूचना है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले तकरीबन दोपहर 2 बजे छेहर्टा में हाईटेक स्कूल की शुरुआत करेंगे। अरविंद केजरीवाल को स्कूल का दौरा करवाने के बाद वे सीधा ही रणजीत एवेन्यू रैली स्थल पर पहुंच जाएंगे। AAP समर्थकों को रैली स्थल पर पहुंचने के लिए 3 बजे का समय दिया गया है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
रणजीत एवेन्यू दशहरा ग्राउंड पर बड़ा वाटर प्रूफ टेंट लगाया गया है। बताया जा रहा है कि इस रैली में 50 हजार के करीब लोगों के आने की संभावना है। इस रैली का आयोजन कर आम आदमी पार्टी पंजाब में लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा देगी।
सीएम मान और अरविंद केजरीवाल जिस स्कूल ऑफ एमिनेंस का शुभारंभ करने आ रहे हैं, वे छेहर्टा गवर्नमेंट स्कूल है। इस स्कूल के भवन को बढ़िया बनाने की जिम्मेदारी PWD और नगर सुधार ट्रस्ट को सौंपी गई थी, जो बखूबी निभाई गई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल, कैबिनेट मंत्री और विधायकों समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता आज इस स्कूल का दौरा करेंगे।
आज सुबह मानसा में 646 बेरोजगार पीटीआई यूनियन के अध्यक्ष गुरलाब सिंह और अरविंद केजरीवाल की मुंह बोली बहन सिप्पी शर्मा की गिरफ्तार कर लिया गया है। पंजाब पुलिस को आशंका थी कि अमृतसर में होने जा रही रैली में यह नेता समर्थकों के साथ पहुंचे विघन डाल सकते हैं। जिसके बाद पंजाब पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
जालंधर में पथराव, गाड़ियां तोड़ी, देखें LIVE
अमृतसर में होने वाले इस कार्यक्रम से आम जनता को परेशानी न हो, इसके लिए अमृतसर पुलिस द्वारा रूट प्लान जारी कर दिया गया है। बुधवार के लिए सिटी में पब्लिक की सहूलियत के लिए रूट में बदलाव किया गया है। अमृतसर में रणजीत एवेन्यू दशहरा ग्राउंड में रैली आयोजित की जा रही है। जिसमें दूसरे शहरों से आने वाले समर्थकों को बाइपास की तरफ भेजा जाएगा ताकि शहर में ट्रेफिक की दिक्कत न आए।
DCP लॉ एंड ऑर्डर परमिंदर सिंह भंडाल ने बताया कि शहरवासियों को अपील है, दोपहर के बाद बाहर से आने वाले लोगों की गोल्डन गेट से बाइपास रूट पर मूवमेंट ज्यादा होगी। जिस कारण उस रूट को कम प्रयोग किया जाए।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
छेहर्टा साहिब-इंडिया गेट के बाहर वाली साइड पर भी सीएम भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल पहुंच रहे हैं। उस साइड के लोगों को कुछ समय के लिए रोका जाएगा, लेकिन रणजीत एवेन्यू में रैली स्थल के पास दोपहर के बाद ट्रैफिक मूवमेंट पूरी तरह से बंद रखी जाएगी। इसे पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा।
दूसरे शहरों से अमृतसर आने वाली बसों की पार्किंग के लिए 3 जगह निर्धारित की गई है। जिसमें तरनतारन, जालंधर, बटाला साइड से आने वाली बसों को आनंद पार्क से रणजीत एवेन्यू की तरफ मोड़ा जाएगा। बसों के लिए दशहरा ग्राउंड के सामने, हरतेज और क्लार्क इन के पास खाली जगह पर पार्क करवाया जाएगा।
वहीं, कारों की पार्किंग मार्किट दशहरा ग्राउंड के साथ व सामने वाली मार्किट में करवाई जाएंगी। डीसीपी भंडाल के अनुसार, अमृतसर में जनता व गोल्डन टेंपल आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।