डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ के निर्देशानुसार पूरे पंजाब में चल रहे ‘मेरी मिट्टी मेरा देश’ अभियान के तहत भाजपा युवा मोर्चा पंजाब प्रदेश अध्यक्ष इंजी. कंवरवीर सिंह टोहरा ने आज अमलोह हलके के ‘लोहा नगरी’ मंडी गोबिंदगढ़ में ‘मेरी मिट्टी मेरा देश’ अभियान के तहत एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा नेता, युवा कार्यकर्ता और आम लोग शामिल हुए।
इस दौरान कंवरवीर सिंह टोहड़ा ने भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर अमृत कलश में मिट्टी एकत्रित की। इस अवसर पर उनके साथ श्री फतेहगढ़ साहिब के जिला अध्यक्ष दीदार सिंह भट्टी, ब्लॉक अध्यक्ष मंडी गोबिंदगढ़ पुनीत गोयल, जिला महासचिव रविंदर सिंह पदम, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पंजाब राकेश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह नारायणगढ़, नरेश चौहान, राजीव वर्मा, ब्लॉक के सभी भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
कंवरवीर सिंह टोहड़ा ने कहा कि भाजपा युवा विंग के कार्यकर्ता हर जिले के प्रत्येक बूथ के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में हर घर से एक चुटकी मिट्टी इकट्ठा करके अमृत कलश में भर रहे हैं और फिर इसे दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास बनने वाली अमृत वाटिका के निर्माण हेतु भेजा जाएगा। ‘मेरी मिट्टी मेरा देश’ अभियान की घोषणा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम के दौरान की थी।
जालंधर में पथराव, गाड़ियां तोड़ी, देखें LIVE
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम के माध्यम से भूले हुए स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने का एक नया नजरिया दिया है। कंवरवीर सिंह टोहड़ा ने कहा कि दिल्ली में बनने वाली अमृत वाटिका के लिए भाजपा के युवा कार्यकर्ता घर-घर जाकर कलश में मिट्टी एकत्रित कर रहे हैं और प्रत्येक गांव, वार्ड, मंडल, शक्ति केंद्र, बूथ आदि में शहीदों के परिवारों, समाज सेवी संस्थाओं आदि को इसमें शामिल किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
उन्होंने आने वाले दिनों में पार्टी की ओर से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि हर साल की तरह इस साल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन के मौके पर भाजपा पूरे हफ्ते रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, चिकित्सा शिविर, सेवा कार्य एवं सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध शपथ आदि सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कंवरवीर सिंह टोहरा ने बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियां गिनाईं तथा साथ ही लोगों को 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा सरकार बनाने का आह्वान किया।