डेली संवाद, चंडीगढ़। Ranna Ch Dhanna: “रन्ना च धन्ना” के निर्देशक अमरजीत सिंह सारों, दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh), सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) और शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) की मेगा-ब्लॉकबस्टर टीम को फिर से एकजुट करने के फिर से तैयार हैं।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
बता दे कि टीम को आखिरी बार मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म “हौसला रख” के साथ देखा गया था और इसमें निर्माता दलजीत थिंद, दिलजीत दोसांझ और पवन गिल भी फिर से शामिल हुए हैं।
विज्ञापन
जालंधर में पथराव, गाड़ियां तोड़ी, देखें LIVE
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
“रन्ना च धन्ना” “थिंद मोशन पिक्चर्स” और “स्टोरी टाइम प्रोडक्शंस” द्वारा निर्मित है और यह फिल्म 2 अक्टूबर 2024 को दुनिया भर में रिलीज़ होगी।