Punjab News: पंडित श्रद्धा राम फिलौरी का लिखा नावल ‘भाग्यावती’ हर विवाह समय दाज में दिया जाता था- बावा, मल्होत्रा

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: आज राजगुरू नगर में पंडित श्रद्धा राम फिलौरी वैल्लफेयर सोसायटी पंजाब के चेयरमैन कृष्ण कुमार बावा के ग्रह में प्रमुख अधिकारियों की मीटिंग हुई।

जिस में मुख्य सरप्रस्त सतीश मल्होत्रा प्रधान सोसायटी पंजाब, पुरीष सिंगला, जनरल सचिव पवन गर्ग (पूर्व प्रधान अगर नगर सोसायटी), नवदीप नवी, वाइस प्रधान सुनील मैनी, मुहम्मद गुलाब, अंकुर अग्रवाल, दिनेश गर्ग, अश्वनी कुमार सचिव सोसायटी भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

इस समय केवल कृष्ण मल्होत्रा को सम्मानित किया गया और सोसायटी पंजाब का वाइस प्रधान नियुक्त किया गया। इस समय बावा और मल्होत्रा ने कहा कि ज़रूरत है पंडित श्रद्धा राम फिलौरी जी की जीवनी पाठ पुस्तकों में शामिल की जाए। उन्होंने कहा कि वैवाहिक जीवन की डोर को मज़बूत करने के लिए पंडित श्रद्धा राम फिलौरी जी का लिखा नावल ‘भाग्यावती’ विवाह समय दाज में दिया जाता था।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

इस समय पुरीष सिंगला, नवदीप और मैनी ने कहा कि 30 सितम्बर को राज्य स्तरीय समागम लक्ष्मी नारायण मंदिर बी.आर.ऐस्स. नगर में होगा। इस समय प्रसिद्ध इतिहासकार ऐच्च.ऐस्स. बेदी रीटा. चांसलर हिमाचल यूनिवर्सिटी पहुँचेंगे। उन्होंने कहा कि पंडित जी के 186वें जन्म दिन पर उनके जीवन सम्बन्धित लिखीं पुस्तकें भी सम्मान के तौर पर दीं जाएंगी।

उन्होंने बताया कि 24 सितम्बर को समागम की तैयारियाँ सम्बन्धित सर्कट हाऊस में प्रातःकाल 10 बजे मीटिंग होगी और 17 सितम्बर शाम 5 बजे संगलां वाला शिवालय मंदिर में भी सुनील मैनी की तरफ से मीटिंग आयोजित की जा रही है।

पंजाब पुलिस के इस SHO पर लगे संगीन आरोप, देखें

https://youtu.be/ZHZJT1XNlCc














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *