डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: देश में पिछले दो सप्ताह से सक्रिय मानसून अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून की वापसी अब काफी करीब है। अगले 15 दिनों में मानसून लौट आएगा। हालांकि, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा में बारिश का दौर अभी भी जारी है।
मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले दो दिनों में बारिश कम जरूर हुई है, लेकिन इन राज्यों में कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर बंगाल के आसपास के इलाकों पर चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है। अगले 24 घंटे में यह और स्पष्ट होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
इसके अगले 2 से 3 दिनों में दक्षिण ओडिशा-उत्तरी आंध्र प्रदेश तट और दक्षिण छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ने की उम्मीद है। मानसून ट्रफ अभी भी जैसलमेर, कोटा, गुना, बालासोर आदि से होकर गुजर रही है। साथ ही, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर बना हुआ है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
मौसम विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ और तेलंगाना के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, दिल्ली, उत्तरी पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। यूपी के कुछ इलाकों में आज भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका है।