डेली संवाद, मुंबई। Rio Kapadia Passed Away: इस समय की दुखद खबर बॉलीवुड से सामने आ रही है। खबर है कि हिंदी सिनेमा के जाने माने एक्टर रियो कपाड़िया (Rio Kapadia) का निधन हो गया है। ‘दिल चाहता है’ से लेकर ‘चक दे इंडिया’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
एक्टर के दोस्त फैसल मलिक ने भी इस दुखद घटना के बारे में जानकारी दी है कि रियो कपाड़िया ने गुरुवार, 13 सितंबर को आखिरी सांसें ली। मालूम हो, अगस्त 2023 में वह जोया अख्तर की ‘मेड इन हेवन 2’ में आखिरी बार नजर आए थे। 66 साल के Rio Kapadia के परिवार ने इस दुखद घटना पर स्टेटमेंट जारी किया है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
उन्होंने बताया कि एक्टर ने गुरुवार को 12.30 बजे अंतिम सांसें ली। 8 जून 1957 को जन्मे रियो की पत्नी का नाम मारिया हैं और उनके दो बच्चे हैं। परिवार ने बताया कि 15 सितंबर 11 बजे गोरेगांव में एक्टर का अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दे कि रियो कपाड़िया आखिरी बार जोया अख्तर की पॉपुलर सीरीज Made In Heavan 2 में नजर आए थे जो कि अगस्त 2023 में रिलीज हुई थी।