Punjab News: डा. बलजीत कौर और डा. सुरजीत पातर की ओर से माधवी कटारिया का काव्य संग्रह लोकार्पण

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: कैबिनेट मंत्री डा. बलजीत कौर और पद्म श्री डा. सुरजीत पातर की तरफ से माधवी कटारिया का काव्य संग्रह अनदेखती आंखे पंजाब कला परिषद चंडीगढ़ के पंजाब कला भवन में लोकार्पण किया गया। इस मौके समागम की शुरुआत एकत्रित मेहमानों को स्वागतम कहते हुए पुस्तक को लोक अर्पण किये जाने की रस्में अदा की गई।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

डा. बलजीत कौर ने कहा कि अच्छी कविता आपके भीतर हृदय तक प्रभावित करने की क्षमता रखती है। और हमारे मन की गहराईयों में से निकले विचारों का आयना होती है। उन्होंने माधवी कटारिया को बधाई देते हुए कहा कि इस काव्य संग्रह ने साहित्य जगत को और अमीर किया है। उन्होंने कहा कि यह काव्य संग्रह रोचकता भरपूर और विलक्षण शैली में लिखा गया है जो लोगों के जीवन पर गहरा प्रभाव डालेगा।

कैबिनेट मंत्री ने कवयित्री की हौसला अफजायी करते हुए कहा कि यह प्रयास प्रशंसनीय है और पाठकों को यह किताब साकारात्मक ऊर्जा से भरने का सामर्थ्य रखती है। उन्होंने कहा कि यह विभागीय कामों में भी लोगों के हितों की बात करते हैं और यह लोग समर्थकी आवाज इनकी कविताओं में साफ तौर पर उभरती है।

लव मैरिज के बाद घरवालों ने बेटी और दामाद को पीटा, देखें LIVE

उन्होंने कहा कि आज के सोशल मीडिया दौर में भी किताबों की सार्थकता बनी हुई है और जो कोई किताबें हर उम्र वर्ग को ध्यान में रखकर लिखीं जातीं हैं, वह पाठकों की कसौटी पर खरी उतरने के साथ- के साथ लोगों में और अधिक प्रसिद्ध भी होती हैं।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

जिक्रयोग्य है कि माधवी कटारिया, आई. ए. एस. पंजाब सरकार में सामाजिक सुरक्षा, स्त्री और बाल विकास विभाग की डायरैक्टर हैं। इस मौके बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी, लेखकों, कवियों ने शिरकत की।

पंजाब पुलिस के इस SHO पर लगे संगीन आरोप, देखें

ਜਲੰਧਰ ਦਾ SHO ਲੁਟੇ#ਰਿਆਂ ਤੋਂ ਲੈਂਦਾ ਹੈ ਦਿਹਾੜੀ? | Daily Samvad Punjabi













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *